कन्नौज: शादी समारोह में जलते तंदूर में गिरा 4 साल का मासूम, हालत गंभीर

  • 5 years ago
kannauj/4-year-old-boy-fell-into-burning-tandoor

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव में शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जलते हुए तंदूर में एक 4 साल का मासूम गिर गया। बुरी तरह जले मासूम को ग्रामीणों ने तंदूर से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कन्नौज के जसौली क्षेत्र में सलीम का 4 वर्षीय बेटा अमन घर के पास खेल रहा था। घर के पास ही एक शादी समारोह था, जिसमे उसके घर के सभी लोग शामिल थे। खेलते-खेलते अमन तंदूर के पास पहुंच गया। तंदूर जल रहा था, लेकिन उस वक्त उसके पास कोई नहीं था। खेलते-खेलते मासूम जलते हुए तन्दूर में गिर गया।