आत्मा तुम्हारा सत्य है, और व्यक्तित्व तुम्हारा नकाब || आचार्य प्रशांत, युवाओं के संग (2014)

  • 5 years ago
वीडियो जानकारी:

संवाद सत्र
१९ फ़रवरी, २०१४
एम.आई.टी, मुरादाबाद

प्रसंग:
आत्मा तुम्हारा सत्य है, और व्यक्तित्व तुम्हारा नकाब
क्या व्यक्तित्व ही हमारी निजता (पर्सनैलिटी) है?
निजता (पर्सनैलिटी) क्या होती है?
व्यक्तित्व माने क्या?
कैसे जाने निजता (पर्सनैलिटी) या व्यक्तित्व को?
शानदार व्यक्तित्व के मालिक कैसे बनें?
व्यक्तित्व विकास की शिक्षा क्यों ज़रूरी?
व्यक्तित्व विकास के लिए क्या करे?
क्या बिना शिक्षा के भी व्यक्तित्व विकास हो सकती है?
आत्मा क्या है?
हमारा अपना क्या है?
अच्छा या बुरा का क्या पैमाना है?