News Bulletin Today: 29 November Top News | Top News | Latest News |Top Headlines | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Shiv Sena president Uddhav Thackeray was on Thursday sworn in Maharashtra chief minister, heading an unlikely alliance with the Congress and NCP. in his first decision after swearing-in as the chief minister of Maharashtra, Uddhav Thackeray announced his government's decision to allot Rs 20 crore for the development of Raigad. Uddhav Thackeray held a cabinet meeting after taking the chief minister's oath where the decision was taken.

महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपत लेने के बाद उद्धव ठाकरे सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इस बैठक में किसानों और रोजगार सहित कई बड़े फैसले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को लेकर मुख्य सचिव से जानकारी मांगी गई है. एक-दो दिन में किसानों को लेकर एलान किया जाएगा. वहीं इस बैठक में ये फैसला किया गया कि रायगढ़ में छत्रपति शिवाजी महाराज के किले का संवर्धन होगा. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इस बैठक में उद्धव ठाकरे के साथ वे सभी छह मंत्री मौजूद थे जिन्होंने आज शपथ ली.

#TopNews #Headlines #LatestNews
Recommended