ISRO Successfully Launches PSLV-C47 Carrying Cartosat-3 |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Indian Space Research Organisation (ISRO) has successfully launched its third-generation earth-imaging satellite CARTOSAT-3 along with 13 other nano-satellites from the Satish Dhawan Space Centre in Sriharikota in Andhra Pradesh. The launch will enhance India's ability in high-resolution imaging and also reinforce India as a global launch destination for small satellites using its workhorse rocket Polar Satellite Launch Vehicle.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान यानी इसरो ने 27 नवंबर की सुबह देश की सुरक्षा के लिए इतिहास रच दिया. इसरो ने सुबह 9.28 बजे मिलिट्री सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. लॉन्च के 17 मिनट बाद PSLV c47 ने कार्टोसैट को उसके ऑर्बिट में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया है। इस खास मौके पर इसरो चीफ के. सिवन श्रीहरिकोटा मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में मौजूद रहे। कार्टोसैट-3 को भारत की तीसरी आंख कहा जा रहा है. इसकी मदद से सीमा पर होने वाली गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. भारतीय सेना पाकिस्तान की नापाक हरकत और उनकी आतंकी गतिविधियों पर बाज जैसी नजर रख पाएगी.

#CartoSat3 #ISRO #PSLVC47
Recommended