जब राज्य में सरकार बनाने में सुप्रीम कोर्ट ने दी दखल

  • 5 years ago
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा-पटक का दौर जारी है। भाजपा ने राकांपा के साथ गठबंधन कर बीते शनिवार सरकार बनाई थी। लेकिन 4 दिन में ये सरकार गिर गई। फडणवीस ने सीएम और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया। ये इस्तीफा ऐसे समय में दिया गया है कि जब फडणवीस को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बुधवार को बहुमत साबित करना था। फडणवीस-अजीत पवार की गुपचुप सरकार बनाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने याचिका लगाई थी। जिसके बाद शीर्ष अदालत ने सरकार को बहुमत साबित करने को कहा। हालांकि ये पहला मामला नहीं है, जब सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के केस का सामना किया हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और झारखंड के मामले में भी शीर्ष अदालत ने अहम फैसला सुनाया था।

Recommended