Kane Williamson apologies to Jofra Archer for racism incident In 1st Test | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Black Caps captain Kane Williamson described the taunt as "horrific", and said such racism was "against everything that we as Kiwis are about". "It's a horrific thing. In a country and a setting where it is very much multi-cultural," he told news website stuff.co.nz. Archer has alleged that one spectator hurled racial insults at him at the end of the first Test, which England lost by an innings and 65 runs on Monday (November 25). His assertion prompted New Zealand Cricket (NZC) to offer an apology and start an investigation.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन जोफ्रा आर्चर से माफ़ी मांगी है. जी हाँ, किवी कप्तान इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज से माफ़ी मांगी है. गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों ने जोफ्रा आर्चर का उसके रंग को लेकर मजाक उड़ाया था. रंगभेद क्रिकेट से जा चुका है. मगर, कभी-कभी दर्शकों के बुरे व्यवहार की वजह से भी क्रिकेट को शर्मसार होना पड़ता है. नस्लभेद टिप्पणी सुनने के बाद जोफ्रा आर्चर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "अपनी टीम को हार से बचाने के लिए बल्लेबाजी करते हुए आज नस्ली अपमान का सामना करना थोड़ा निराशाजनक है. उस एक व्यक्ति के अलावा इस हफ्ते दर्शक शानदार थे. बार्मी आर्मी भी हर बार की तरह अच्छी थी."

#KaneWilliamson #JofraArcher #NewZealand #ENGvsNZ
Recommended