Get Explosives in 15 Bags and Kill Delhiites: SC on Stubble Burning Continues। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Supreme court on Monday pulled up the Punjab and Haryana government for an increase in the occurrence of stubble burning instances despite its order prohibiting it. The bench asked "How can you treat people like this and let them die.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार तीनों को कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने रोक के बावजूद पंजाब में पराली जलाने पर जलाए जाने का गंभीरता से संज्ञान लिया है. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के लोगों को प्रदूषण की वजह से मरने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने काफी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि घुटकर क्यों मरें? विस्फोटक के 15 बैग लगा के शहर को उड़ा दीजिए. इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.


#DelhiPollution #SupremeCourt #DelhiGovt

Recommended