72वें आलमी तब्लीगी इज्तिमे का समापन

  • 5 years ago
भोपाल. आलमी तब्लीगी इज्तिमे का सोमवार को समापन हो गया। इज्तिमे का यह 72वां साल था। 22 नवंबर से 25 नवंबर तक चले इज्तिमे के आखिरी दिन दुआ में लाखों लोग शामिल हुए। देश ही नहीं, विदेशों से भी लोग आए और इज्तिमे में शामिल हुए। दुआ के बाद लोगों और जमातों का लौटना शुरू हो गया है।

Recommended