हरदोई: ट्रैक्टर-ट्रक की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत, चार घायल

  • 5 years ago
three-died-in-road-accident-in-hardoi

हरदोई। हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिलग्राम कोतवाली के ग्राम गदुवापुर निवासी सुनील कुमार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, विमल कुमार, अरविंद कुमार, सुशील, पुष्पेंद्र, नरेंद्र सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गेहूं पिसाने के लिए अपने गांव से बिलग्राम आ रहे थे। उनका ट्रैक्टर ट्राली कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही नौमलिकपुर मोड़ के पास पहुंची ही थी कि तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रहे ट्रक ने उनके ट्रैक्टर ट्राली में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी।

Recommended