Bihar की Lieutenant Shivangi बनेंगी Indian Navy की पहली महिला Pilot | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Indian Navy is going to get the first female pilot Lieutenant Shivangi will join as the first female pilot on 2 December 2019 Shivangi will fly fixed-wing Dornier surveillance aircraft She will be involved in Operation Duty in Kochi Lieutenant Shivangi is from Muzaffarpur in Bihar She has done her studies from DAV Public School After completing school education Lieutenant Shivangi did B.Tech from Sikkim Manipal Institute of Technology.

भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने कहा है कि नेवी को जल्द ही पहली महिला पायलट मिल जाएगी..जानकारी के मुताबिक 2 दिसंबर से सब लेफ्टिनेंट शिवांगी नेवी के लिए फिक्स्ड विंग ड्रोनियर सर्विलांस प्लेन उड़ाएंगी..बता दे नेवी में पहली महिला पायलट के तौर पर काम करने जा रहीं शिवांगी कोच्चि में ड्यूटी जॉइन करेंगी..आपको बता दे ये सर्विलांस विमान कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजे जाते हैं... इसमें एडवांस सर्विलांस रडार इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग जैसे कई उपकरण मौजूद होते हैं..बता दे शिवांगी की ट्रेनिंग दक्षिणी कमान में चल रही है...शिवांगी कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल होंगी

#LieutenantShivangi #IndianNavy #PilotShivangi
Recommended