Maharastra: पहले भी चौंकाती रही है देश की Politics, हुए हैं ये suddenly changed । वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The month-long political impasse in Maharashtra ended dramatically with Devendra Fadnavis returning as the state's chief minister again, backed by NCP leader Ajit Pawar, who was sworn-in as the deputy chief minister at Raj Bhavan early Saturday. This is not the first time this has happened in the politics of the country. There have also been many such occasions in the past, when the picture of politics suddenly changed in this way.

महाराष्ट्र की राजनीति में 23 नवंबर का दिन हमेशा याद रखा जाएगा. 23 नवंबर यानी शनिवार को ऐसा उलफेर देखने को मिला जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. अजीत पवार ने शिवसेना के सपने पर पानी फेरते हुए बीजेपी के साथ सरकार बनी है. देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से महाराष्ट्र के सीएम बन गए हैं. तो वहीं अजीत पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है. बता दें कि देश की सियासत में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं, जब सियासत की तस्वीर अचानक इस तरह बदली थी.

#Maharashtra #BJPNCP #DevendraFadnavis

Recommended