Samajwadi Party अध्यक्ष अखिलेश यादव को CM बनाना चाहते हैं शिवपाल, इस बयान के मायने क्या हैं।
  • 4 years ago
महाराष्ट्र में राजनीति उलझी हुई है. लेकिन उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक 'पैचअप' की खबर है. समाजवादी पार्टी में हासिए पर पहुंचा दिए जाने के बाद अपनी अलग पार्टी बना चुके शिवपाल यादव एक बार फिर अपने भतीजे अखिलेश के समर्थन में दिख रहे हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव का कहना है कि वो 2022 के विधानसभा चुनावों में अखिलेश को फिर से सीएम बनते देखना चाहते हैं. इटावा के सिंचाई भवन में मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन उनकी प्राथमिकता में है. लोकसभा चुनाव के वक्त अखिलेश-शिवपाल दोनों की ही पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रही थीं. समाजवादी पार्टी, शिवपाल की पार्टी को बीजेपी की ‘बी टीम’ बता रही थी. वहीं शिवपाल यादव, अखिलेश यादव को धोखेबाज बता रहे थे. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों ही पार्टियों और अखिलेश-शिवपाल को पता चल चुका है कि अगले विधानसभा चुनाव में एक दूसरे से लड़ना राजनीति के लिहाज से काफी महंगा पड़ सकता है. हालांकि, शिवपाल पार्टी के विलय के मूड में नहीं है, वो लगातार गठबंधन की बात कर रहे हैं.
Recommended