मौरंग व्यापारी को भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने फोन पर धमकाया, '50 जूते मारेंगे, नेतागीरी भूल जाओगे

  • 5 years ago
mp mukesh rajput audio goes viral threatened morang merchant

फर्रुखाबाद। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह के कथित ऑडियों वायरल होने के बाद फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत का भी एक ऑडियों वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो करीब तीन मिनट का है। इस ऑडियों में सुना जा सकता है कि भाजपा सांसद मुकेश राजपूत मौरंग व्यापारी को अभ्रद भाषा का इस्तेमाल कर धमका रहे है। यह ऑडियो कब का है और इसे किसने जारी किया यह स्पष्ट नहीं हो सका है।