Asaduddin Owaisi के ख़िलाफ Bihar में दर्ज हुआ case, जानें क्या है पूरा मामला | वनइंडिया हिन्दी
  • 4 years ago
Hyderabad MP Asaduddin Owaisi may face difficulties over the remarks made after the Supreme Court's verdict on the Ayodhya case. A complaint has been filed against Owaisi in a court in Saran district of Bihar for making a statement against the Supreme Court's decision. State President of All India Hindu Mahasabha Abhimanyu Kumar Singh has made this complaint in the court. The next hearing of the case has been fixed on December 4.

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद की गई टिप्पणी को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ सकती है। बिहार के सारण जिले की एक अदालत में ओवैसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह ने कोर्ट में ये शिकायत की है। शिकायत में ये कहा गया है कि शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ इस तरह का बयान देना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। शिकायत में ये भी कहा गया है कि ओवैसी के बयान से भारत के हिन्दुओं का मन आहत हुआ है। इस मामले की अगली सुनवाई चार दिसंबर को तय की गई है।

#complaintAsaduddinOwaisi #Ayodhyaverdict #supremecourt
Recommended