पैराग्लाइडिंग करते हुए शख्स बोला- कम करो हवा, अब जिंदगी में कभी नहीं आऊंगा

  • 5 years ago
kangra paragliding video goes viral on social media

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जिला कांगड़ा की बीर-बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए काफी मशहूर है। लेकिन एडवेंचर स्पोर्ट्स के समय कुछ पर्यटक अपने साथ अनूठी यादें लेकर भी लौट रहे हैं। पिछले दिनों पैराग्लाइडिंग करते हुए बांदा जिले के रहने वाले विपिन साहू का एक वीडियो वायरल हो गया था। अब एक और ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उड़ान के दौरान एक युवक पायलट से जल्दी लैंडिंग करवाने की गुहार लगाता है। साथ ही कहता है कि हवा काफी तेज है, इसमें छेद कर हवा कम करने को कहता है। इस फनी वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

Recommended