सिंचाई विभाग के जेई के घर एसीबी का छापा

  • 4 years ago
जमशेदपुर. करीब 90 हजार रुपए वेतन पाने वाले सरायकेला के ग्रामीण विकास विभाग के जेई सुरेश प्रसाद वर्मा के घर से एसीबी ने 2.45 कराेड़ रुपए जब्त किया है। एसीबी ने शुक्रवार काे जेई के डिमना चाैक अानंद विहार काॅलाेनी स्थित घर पर छापेमारी कर यह राशि बरामद की। ये पैसे घर की पहली मंजिल पर बंद दाे कमराें से चार बैग में मिले। सुबह अाठ बजे से शाम पांच बजे तक इन नाेटाें की गिनती चली। झारखंड और बिहार के इतिहास में एसीबी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। सुरेश वर्मा काे गुरुवार शाम एसीबी ने डिमना चाैक पर एक कार में ठेकेदार विकास कुमार शर्मा से 10 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा था। टीम ने रात में ही वर्मा के घर पर छापेमारी की, जहां 64 हजार रुपए बरामद हुए। पहली मंजिल पर दाे कमराें में ताले लगे थे, जिसे सील कर दिया अाैर जेई काे जेल भेज दिया गया। एसीबी काे सूचना मिली कि बंद कमराें में रुपए हैं। इसके बाद एसीबी ने शुक्रवार काे फिर छापेमारी की। 

 

 

Recommended