Andhra Pradesh में ACB की Raid, engineer के घर मिली इतने करोड़ की property | वनइंडिया हिन्दी
  • 4 years ago
Andhra Pradesh Anti-Corruption Bureau conducted raid at the house of an assistant executive engineer of Panchayati Raj Department in Anantapur of Andhra Pradesh. Anti-Corruption Bureau conducts raid at the premises of an assistant executive engineer of Panchayat Raj Department in Anantapuramu, in connection with disproportionate assets case. Assets worth Rs 4.15 crores seized during the raid.

आंध्र प्रदेश में करप्शन के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। अनंतपुरम में एक इंजीनियर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में चार करोड़ से भी ज़्यादा की काली कमाई का खुलासा हुआ है। करप्शन की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचायत राज विभाग के एक assistant executive engineer के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इंजीनियर Suresh Reddy के घर से करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति बरामद की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बरामद की गई संपत्ति को सील कर दिया। इसके साथ ही आरोपी इंजीनियर के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।

#ACBraid #Corruption #engineerblackmoney #Undisclosedassets
Recommended