VP SPACE: सोसाइटी के अंदर-बाहर और फ्लैटों में चल रहा काम

  • 5 years ago
2014 में हमने VP स्पेस से भिवाड़ी में फ्लैट खरीदा था. कई लोगों ने 95% तक घर की पेमेंट कर दी थी, और हमें उसका 12% रिटर्न मिलना था लेकिन बिल्डर ने अब तक न तो हमें रिटर्न दिया न ही घर की पजेशन दी है. जब कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया था उसमें 'पजेशन तक' बदल कर 'ऑफर ऑफ पजेशन तक' कर दिया गया है.

Recommended