जानिए इंदौर में आज के दिन जन्मे बहरुद्दीन जमालुद्दीन काज़ी के बारे में
  • 4 years ago
जॉनी वाकर का जन्म 11 नवंबर, 1920 को इंदौर में हुआ था, जबकि देहांत 29 जुलाई, 2003 को मुंबई में हुआ था।
जॉनी वाकर का वास्तविक नाम बदरूदीन जमालुदीन था।एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार मे जन्में जॉनी बचपन से ही अभिनेता बनने का ख्वाब देखा करते थे। 1942 मे उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया था। जॉनी ने एक बार शराबी की एक्टिंग की, जिसके चलते गुरुदत्त काफी नाराज हुए। हालांकि, जब गुरुदत्त को इस का बात का पता चला कि वो एक्टिंग कर रहे हैं तो वो काफी खुश हुए। इसके बाद उन्होंने जॉनी को 'बाजी' में एक रोल दिया और उनका नाम जॉनी वाकर रखा।
35 साल के लंब करियर के दौरान उन्होंने करीब 325 फिल्में की और सिनेमा से संन्यास ले लिया। हालांकि, ऋषिकेश मुखर्जी के आग्रह पर 'आनंद' और गुलजार के आग्रह पर 'चाची 420' में उन्होंने अभिनय किया।
Recommended