Mohammad Kaif tweets On Supreme Court decision over Ayodhya Verdict | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Mohammad Kaif tweets On Supreme Court decision over Ayodhya Verdict.Former cricketer Mohammad Kaif on Saturday welcomed the Supreme Courts Ayodhya verdict and said that the idea of India is much bigger than any ideology In a landmark judgment a five-judge Constitution bench of the Supreme Court on Saturday unanimously ruled that possession of Ayodhyas contested property will vest in a trust to be formed by the Central government and also directed that representation in the trust may be given to Nirmohi Akhara a litigant in the case

दशकों से चले आ रहे अयोध्या में विवादित जमीन मामले पर आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया..जिसके बाद देश भर में हर क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं..वहीं खेल जगत से भी कई खिलाड़ियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी..आपको बता दे इसी मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर और भारते के दिग्गज फील्डर्स में से एक मोहम्मद कैफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है..जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इस खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं..मोहम्मद कैफ ने अयोध्या में विवादित जमीन के मुद्दे पर ट्विटर के जरिये दिल जीत लेने वाला जवाब दिया है..मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है, जहां जस्टिस अब्दुल नजीर इस ऐतिहासिक फैसले का हिस्सा बनते हैं जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया और खुद केके मुहम्मद राम मंदिर के पक्ष में ऐतिहासिक सबूत मुहैया कराते हैं

#MohammadKaif #AyodhyaVerdict #SupremeCourt
Recommended