Cyclone Bulbul से हो जाइए ALERT , अब Odisha में देगा दस्तक ! | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The severe cyclonic storm 'Bulbul' has hit the coastal area of ​​West Bengal and has taken a dangerous form, according to the Indian Meteorological Department, from 0230 hrs onwards, the pressure of the cyclone is 12 km south west of Sunderban National Park. The coastal areas of Bengal and Bangladesh have been formed, due to which there is heavy rainfall in the affected area and there is a possibility of heavy rain in the coming 6-8 hours. Coast condition can also come in its grip

प्रचंड चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' ने पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर अपनी दस्तक दे दी है और इसने खतरनाक रूप धारण कर लिया है, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 0230 बजे से चक्रवात का दबाव सुंदरबन नेशनल पार्क से 12 किमी दक्षिण पश्चिम की ओर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों पर बना हुआ है, जिसके कारण प्रभावित इलाके में काफी बारिश हो रही है और आने वाले 6-8 घंटे में भारी बारिश की आशंका है।ओडिशा के तटीय इलाके भी इसकी चपेट में आ सकते हैं,

#Bulbul #CycloneBulbul #WestBengal