Devendra Fadnavis ने Maharashtra के CM पद से दिया इस्तीफा | वनइंडिया हिन्दी
  • 4 years ago
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis resigned on Friday. Fadnavis drove to Raj Bhavan and submitted his resignation to Governor Bhagat Singh Koshyari. There has been no headway in government formation even a fortnight after Assembly poll results were announced on October 24. The BJP and Shiv Sena are locked in a tussle over the issue of the chief minister's post. Devendra Fadnavis make it clear that it was never decided that for 2.5 years each the CM post will be shared. There was never a decision on this issue. Even Amit Shah ji and Nitin Gadkari ji said this was never decided.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तनातनी के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफा देने की जानकारी मीडिया को दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने गठबंधन को जनादेश दिया है। ये अलग बात है कि बीजेपी को अकेले दम पर उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली। लेकिन बीजेपी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई। सरकार बनाने को लेकर शिवसेना के 50-50 के फॉर्मूले को एक बार फिर से नकारते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद की कोई बात नहीं हुई थी।

#DevendraFadnavis #maharashtraelection
Recommended