Rajinikant का बड़ा आरोप, मेरा भगवाकरण करना चाहती है BJP। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
South superstar and politician Rajinikanth has said on Friday, the BJP "is attempting to saffronise" him but he "will not be trapped". Referring to a recent controversy triggered by Tamil Nadu BJP, which released photos of ancient Tamil poet Tiruvalluvar dressed in saffron. When asked about senior BJP leader Pon Radhakrishnan's recent meeting with him and the former's repeated assertions that the actor should join the party, Rajinikanth said no such has invitation has been made to him.

तमिल कवि और संत तिरुवल्लुवर को बीजेपी द्वारा भगवा वस्त्र में दिखाए जाने पर राजनीति तेज हो गई है। सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अब इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। अकसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते देखे गए रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी मुझे भी लंबे समय से भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी मुझे भी तिरुवल्लुवर की तरह भगवा रंग में रंगना चाहती है, मगर मैं उनके जाल में फंसने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मैं खुद तय करूंगा कि मुझे कौन सी पार्टी जॉइन करनी है। बेवजह मुझे भगवा रंग में न रंगा जाए

Recommended