पंचकोसी परिक्रमा पर निकले 15 लाख श्रद्धालु

  • 5 years ago
अयोध्या. राम मंदिर-बाबरी मस्जिद के विवाद पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच धार्मिक नगरी अयोध्या रामधुन 'श्रीसीताराम व जय श्रीराम' से गुंजायमान है। यहां गुरुवार सुबह 9.47 मिनट पर पंचकोसी (16 किमी) परिक्रमा शुरू हुई, जिसमें तकरीबन 15 लाख श्रद्धालु आस्था की डगर पर चल रहे हैं। दीपोत्सव पर यहां 47 कंपनी फोर्स मुस्तैद थी। अब 100 कंपनी फोर्स की और डिमांड की गई है। अब इनकी संख्या 150 पहुंचने की उम्मीद है।

Recommended