कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग में बर्फबारी; 434 किमी लंबा श्रीनगर-लेह हाईवे बंद
  • 4 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में जोजिला, मुगल रोड, गुलमर्ग और सोनमर्ग में बुधवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। गुलमर्ग में तापमान माइनस 0.5 डिग्री, लेह में माइनस 4.7, करगिल में माइनस 2.4 डिग्री दर्ज किया गया। बर्फबारी के कारण 434 किमी लंबे श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे और 86 किमी के मुगल रोड को बंद करना पड़ा है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मशीनों के साथ बर्फ को हटाने में जुटी है। जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। तूफान महा का भी असर बना हुआ है। इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 3 दिन मध्यम से भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। वहीं, बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के राज्यों में ठंड शुरू हो गई। शीत लहर भी जल्द शुरू हो सकती है।
Recommended