भारत और बांग्लादेश मैच के लिए तोड़ी दीवार

  • 5 years ago
इंदौर. होल्कर स्टेडियम में भारत और बंग्लादेश के बीच 14 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। बुधवार को दर्शकों की सहूलियत को देखते हुए सालों से बंद पड़े एक पुराने गेट को फिर से खोल दिया गया। सुबह जेसीबी की मदद से गेट पर बनी दीवार को तोड़ा गया। वहीं, मैच पर बारिश के साए को देखते हुए भी उचित इंतजाम किए जा रहे हैं। एमपीसीए ने बुधवार को लंबे समय से बंद संध्या अग्रवाल गेट को खोल दिया। इस गेट से लगा एक स्कूल है, यहां छात्रों की परेशानी को देखते हुए पिछले मैचों के दौरान गेट को बंद करवा दिया गया था। इस गेट पर मैच के दौरान वीआईपी एंंट्री के साथ एक पार्किंग और पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाता रहा है। एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच को लेकर हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बेमौसम बारिश जैसी समस्या से निपटने के लिए हम मैच का बीमा करवाने का मन बना रहे हैं। खिलाडियों की सुरक्षा और उनकी मेहमान नवाजी को लेकर भी हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैच के माध्यम से स्वच्छता और प्लास्टिक फ्री शहर का संदेश देने के साथ ही अतिथि देवो भवः की परंपरा भी निभाई जाएगी

Recommended