'Congress mukt' हुआ Nehru Memorial, बांकी बचे तीन Congress Leader भी बाहर। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Narendra Modi-led government has reconstituted the Nehru Memorial Museum & Library (NMML) society removing Congress leaders Mallikarjun Kharge, Jairam Ramesh and Karan Singh as its members. As per the new order issued by the Centre, Television journalist Rajat Sharma and adman Prasoon Joshi have been included in the new panel apart from Union ministers Amit Shah, Nirmala Sitharaman, Ramesh Pokhriyal, Prakash Javadekar, V Muraleedharan and Prahlad Singh Pate, ICCR chairman Vinay Sahsrabudhhe and Prasar Bharti chairman A Surya Prakash.


केंद्र की मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी को पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त कर दिया है। केंद्र की तरफ से मंगलवार रात को मेमोरियल के नए सदस्यों की घोषणा की. नई घोषणा में इस समिति के पुनर्गठन में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, करन सिंह और जयराम रमेश को बाहर रास्ता दिखा दिया है. कांग्रेस नेताओं की जगह पर बीजेपी नेता अनिर्बन गांगुली, गीतकार प्रसून जोशी और पत्रकार रजत शर्मा को जगह मिली. इस सोसाइटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जबकि राजनाथ सिंह उपाध्यक्ष हैं.

Recommended