मृत प्रेमी की फोटो के साथ सात फेरे लेगी विधवा महिला, शादी के कार्ड बांट पुलिस से मांगी सुरक्षा

  • 5 years ago
aligarh/mother-of-four-children-widow-will-marry-with-her-deceased-boyfriend-photo


अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में एक विधवा महिला ने प्रेमी के फोटो के साथ सात फेरे लेने का फैसला लिया है। 8 नवंबर को कस्बे के बड़ा महादेव मंदिर में प्रेमी के फोटो के साथ सात फेरे लेकर विवाह रचाएगी। महिला ने रिश्तेदारों को शादी का निमंत्रण कार्ड भी दिया है। महिला ने विवाह के दौरान सुरक्षा के लिए एसडीएम से गुहार लगाई है। एसडीएम ने थाना अध्यक्ष अतरौली को सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।

अतरौली कस्बे के ब्राह्मणपुरी निवासी 37 वर्षीय कविता वर्मा ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं। बीमारी की वजह से पति की 2017 में मौत हो गई थी।पति की मौत के ढाई महीने बाद मोहल्ले में रहने वाले उसके 26 वर्षीय प्रेमी सौरभ वर्मा की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।