Pakistan में Azaadi March की अगुवाई करने वाले Maulana Diesel कौन है? | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A person has shaken the government of Prime Minister Imran Khan facing crisis on Pakistan's dying economy, foreign policy and development issues. Protests are taking place against Imran. Azaadi march is being organized. But do you know who is causing all this? Actually, this person is Maulana Fazal-ur-Rehman at the head of Pakistan's largest religious party. They are also called Maulana Diesel, which has been the cause of many politicians' problems in the past.

पाकिस्तान की दम तोड़ती अर्थव्यवस्था, विदेश नीति और विकास के मुद्दों पर संकटों का सामना कर रही प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को एक शख्स ने हिलाकर रख दिया है। इमरान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। आजादी मार्च निकाला जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह सब किसके कारण हो रहा है। दरअसल, यह शख्स और कोई नहीं पाकिस्तान की सबसे बड़ी धार्मिक पार्टी के मुखिया मौलाना फजल-उर-रहमान हैं। इन्हें मौलाना डीजल भी कहा जाता है, जो पहले भी कई नेताओं की परेशानी का सबब बन चुके हैं।

#MaulanaDiesel #AzaadiMarch