अमेरिका की असल घटना से प्रेरित है विक्रम भट्ट की घोस्ट, अगली फिल्म होगी थ्रिलर
  • 4 years ago
बॉलीवुड डेस्क. इंडस्ट्री के हॉरर स्पेशलिस्ट विक्रम भट्ट अपनी अगली फिल्म "घोस्ट" के साथ के साथ दर्शकों के बीच उपस्थित हैं। 18 अक्टूबर को "घोस्ट" रिलीज हो चुकी है और सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में पहुंचे विक्रम भट्ट ने साझा किए फिल्म से जुड़े किस्से और बताया कि क्यों कॉमेडी फिल्मों को मिलते हैं ज्यादा दर्शक। 

 

सत्य घटना पर आधारित है "घोस्ट"

कहानी के बारे में विक्रम ने बताया कि "घोस्ट" अमेरिका में साल 1981 के आसपास हुए मर्डर केस से प्रेरित है, जिसमे किरायदार ने मकानमालिक का कत्ल कर दिया था। खास बात है कि विक्रम ने फिल्म में टीवी स्टार सनाया ईरानी और शिवम भार्गव को कास्ट किया है। हॉरर फिल्मों को लेकर विक्रम ने कहा कि इस जॉनर में एक्टिंग सबसे जरुरी होती है।

 

कॉमेडी फिल्म है सेफ 

दर्शकों की पसंद को लेकर भी विक्रम ने बातचीत की। उन्होंने कहा कि आजकल लोगों का जीवन स्ट्रेसफुल हो गया है इसलिए कोई भी सीरियस फिल्में नहीं देखना चाहता। ऐसे मौकों पर कॉमेडी फिल्में सेफ हैं। साथ ही उन्होंने अपने आगामी थ्रिलर प्रोजेक्ट "हेक्ट" के बारे में भी बताया।
Recommended