जौनपुर: ज्वैलरी शोरूम से एक करोड़ के गहने लूटकर फरार हुए डकैत, CCTV में कैद हुई वारदात

  • 5 years ago
dacoits-looted-one-crore-from-jewellery-showrooms-in-jaunpur


जौनपुर। श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां करीब 10 डकैतों ने गुरुवार की रात धावा बोल दिया। डकैतों ने शोरूम से करीब एक करोड़ की ज्वेलरी और 3 लाख रुपए नकदी लूट ली। लूट का विरोध करने पर डकैतों ने सुरेश सेठ को बट से सिर पर हमला कर घायल कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद डकैतों ने बीस से अधिक राउंड फायरिंग घटना स्थल से फरार हो गए। इस दौरान पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।