Delhi Pollution: जानें क्या होता है PM 10 और PM 2.5। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Pollution has reached danger levels in Delhi and surrounding areas. After Diwali in the capital, there has been a debate about increasing pollution. Accusations are being made against each other about pollution, but the truth is that the people of Delhi are suffocated, the air is bad, pollution is at a dangerous level, but everyone is shying away from their responsibility. According to the Pollution Control Board, the amount of hazardous micro particles PM2.5 and PM10 increased significantly. Which is very harmful for people.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण को लेकर बहस छिड़ गई है. प्रदूषण को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन सच ये है कि दिल्ली के लोगों का दम घुट रहा है, हवा खराब है, प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है, लेकिन हर कोई अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक हवा में खतरनाक सूक्ष्म कण पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा काफी बढ़ गई.

#DelhiPollution #Pollution

Recommended