IND vs BAN 1st T20: Dia Mirza questioned BCCI over hazardous air quality in the city| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
IND vs BAN 1st T20: Dia Mirza questioned BCCI over hazardous air quality in the city.Bollywood actress Dia Mirza slams BCCI for staging a T20I in Delhi despite hazardous air quality in the city.Despite being warned by the environmentalists, the BCCI Chief Sourav Ganguly confirmed that the match will go ahead.Bollywood actress Dia Mirza is not at all happy with the decision and has termed it ‘baffling’. She has slammed the BCCI for exposing the players to bad air quality. Delhi’s air quality goes down significantly during the period between October and December due to the various factors like stubble burning, firecrackers and cold weather.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 3 नवंबर रविवार को खेला जाना है..प्रदुषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए इस मैच को शिफ्ट कराने के लिए कई बड़ी हस्तियाँ बोल रही है..बता दे खुद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इस मैच को शिफ्ट करने की बात कही थी..अब बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी इस मैच को शिफ्ट करने की मांग की है..बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए अपने एक बयान में कहा कि “हम तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आगे बढ़ेंगे.“सौरव गांगुली के इस बयान से साफ़ हो गया है कि 3 नवंबर को दिल्ली में होने वाला मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा

#DiaMirza #BCCI #INDvsBAN1stT20
Recommended