Delhi Pollution: Sunil Chhetri express concern on toxic air pollution after Deepawali वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
India football team captain Sunil Chhetri says When we come to Delhi, we feel irritation in our eyes. Some foreign players wear masks. A lot of people don't stay here for Diwali, they venture out. All of us should come together and think how do we rectify this.

दिवाली के बाद देश की राजधानी दिल्ली में हर साल प्रदूषण बढ़ जाता है। पूरा एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हो जाता है। आम आदमी जहरीली गैस, स्मॉग और धुंधभरी हवा में जीने को मजबूर है। इस परेशानी से भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री भी जूझ रहे हैं।बुधवार को छेत्री ने कहा कि राजधानी का प्रदूषण खेल और खिलाड़ियों के लिए गहरी चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि, 'मैं दिल्ली का ही हूं, लेकिन मुझे भी प्रदूषण से चिंता होती है। वैसे भी मेरा दिल्ली आना-जाना कम हो गया है।

#DelhiPollution #SunilChhetri #Indianfootballskipper
Recommended