AUS vs SL 2nd T20I: Lakshan Sandakan Hilariously Misses Steve Smith's run out | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Sri Lanka’s Lakshan Sandakan had a brain-fade moment during the T20I vs Australia in Brisbane on Wednesday, as he failed to run out Steve Smith despite the batsman being outside his crease.The incident happened in the 13th over of the Australian innings when David Warner hit a Lakshan Sandakan delivery straight at the stumps. Sandakan collected the ball with Smith stranded out of his crease, uprooted the stumps but failed to make contact between the ball and the stumps.


ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के नीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच ब्रिस्बेन के द गब्बा मैदान में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी। दरअसल 13वां ओवर संदाकन कर रहे थे। उनकी एक गेंद पर वॉर्नर ने स्ट्रेट शॉट खेला। लेकिन गेंद सीधा नॉनस्ट्राइकर के स्टंप पर जा लगी। जब गेंद स्टम्प पर लगी तब स्मिथ क्रीज़ से बाहर थे। लेकिन संदाकन के हाथ से गेंद नहीं लगी थी इस लिए ये आउट नहीं था। ऐसे में संदाकन को वापस जाकर स्टम्प हाथ में लेकर उसमें गेंद टच करनी थी। संदाकन ने ऐसा ही किया वे दौड़ कर वापस गए और उन्होंने एक से गेंद उठाई और दूसरे हाथ से स्टम्प उखाड़ दिया। लेकिन वे गेंद को स्टम्प से टच करना भूल गए और जश्न मनाने लगे। जिसके चलते अंपायर ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया।

#Sandakanrunout #SteveSmith #AUSvsSL2ndT20I
Recommended