'इश्क मैंने पाया' में नील-अदा का रोमांस

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. 'बायपास रोड' का अगला गाना 'इश्क मैंने पाया' रिलीज हो गया है। गाने में नील नितिन मुकेश अदा शर्मा से नजदीकियां बढ़ाते हुए दिख रहे हैं। गाने को सिंगर शारिब ने आवाज़ दी है। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जिसकी कहानी नील नितिन मुकेश ने ही लिखी है। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर नील के भाई नमन नितिन मुकेश हैं।