WhatsApp पर तेजी से Viral हो रहा है ये Fake Message, भूल से भी न करें क्लिक | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
If you get a message on WhatsApp with an offer of a free pair of Adidas shoes, take it with a pinch of salt as reports suggest that it may be a trap to extract your details by cybercriminals. "Adidas is giving away 700 Free Pair of Shoes to celebrate its 70rd anniversary.But it is actually elaborate scam which could end up with personal details being handed to cyber criminals, experts have warned

क्या आपको पिछले साल WhatsApp पर वायरल हुए फेक मैसेज याद है, जिसमें फ्री एडिडास के जूते देने का दावा किया जा रहा था..दरअसल ये स्कैम भारत में फ़िर से वापस आ गया है और तेजी से वायरल हो रहा है..इसमें यूज़र्स को मुफ्त में Adidas के जूते देने का दावा किया जा रहा है..स्कैमर्स के भेजे गए मैसेज में एडीडास के जूते फ्री दिए जाने की बात के साथ एक लिंक भी दिया गया है..आपको ता दे फ्रॉड करने वाले जालसाज यूज़र को मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं, जो कि मैलिशियस लिंक होता है, जिससे कि यूज़र के पर्सनल डेटा को खतरा हो सकता है..