Ravichandran Ashwin wears Helmet with BCCI logo, risks fine | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Ashwin wore the helmet when he came out to bat at No. 3 for Tamil Nadu against Karnataka at the M. Chinnaswamy Stadium. Ashwin’s promotion up the order — he is usually a lower-order batsman — was a surprising decision by the Tamil Nadu team management, and it didn’t yield dividends as he departed for just eight. While Ashwin failed to rise to the challenge, he now risks being fined by Chinmaya Sharma, the match referee, for sporting the BCCI logo.

टीम इंडिया के ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन पर बड़ी कारवाई हो सकती है. जी हाँ, अश्विन ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में नियम का उल्लंघन किया है. जिसकी वजह से उन्हें सजा मिल सकती है. दरअसल, तामिलनाडू के लिए खेलते हुए अश्विन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की. मगर, वह हेलमेट भारतीय टीम का पहनकर खेलने के लिए मैदान पर आए. नियम ये है कि कोई भी खिलाड़ी हेलमेट अगर नेशनल टीम का पहनता भी है, तो बोर्ड का लोगो छुपाना पड़ता है. लंबे समय से मैच अधिकारियों और खिलाड़ियों को इस नियम के बारे में बताया जा रहा है. मगर, खिलाड़ी अपनी आदत से बाज नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में आर अश्विन इस मुश्किल फेर में फंसते नजर आ रहे हैं.

#Ashwin #BCCI #TeamIndia #TamilNadu #VijayHazareTrophy
Recommended