Haryana में विधायक दल की बैठक के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे Khattar | वनइंडिया हिन्दी

  • 5 years ago
BJP Haryana in-charge Anil Jain said that tomorrow party will meet Governor to stake claims to form government in Haryana. He also said, There will be a meeting of legislative party in Chandigarh. Finance Minister Nirmala Sitharaman and General secretary Arun Singh will be there as Observers. Leader of legislative party will be elected tomorrow. BJP has won 40 seats in the 90-member Haryana assembly and needs the support of six MLAs to cross the half-way mark to retain power in the state.

हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक इसको लेकर रणनीति तैयार की गई और अब शनिवार को इसको लेकर चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक होने वाली है। हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ऑब्जर्वर के तौर पर इस बैठक में शामिल होंगे। अनिल जैन ने कहा कि इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा और उसके बाद हरियाणा में सरकार बनाने के लिए गवर्नर से मुलाकात की जाएगी। बीजेपी इस दौरान सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

#haryanaelection #manoharlalkhattar #AnilJain

Recommended