Kashmir पर Malaysia का पाकिस्तानी सुर, भारत की रणनीति के आगे झुका | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Amid growing fears of a trade war with India, Malaysia's trade minister said on Thursday that he appealed to India and other countries to continue the Malaysian palm oil trade. His statement came at a time when the Malaysian Prime Minister is speaking in Pakistani tone on the Kashmir issue. In fact, Indian businessmen started boycotting Malaysian goods, due to Malaysian Prime Minister Mahathir Mohammad's anti-India statement on the Kashmir issue. Malaysia's Trade Minister Darrell Lacking said, "We are in talks not only with India but also with other countries on the palm oil trade."

भारत से ट्रेड वॉर की बढ़ती आशंका के बीच मलेशिया के व्यापार मंत्री ने गुरुवार को कहा है कि वह भारत और अन्य देशों से मलेशियाई पाम तेल व्यापार जारी रखने की अपील करते हैं। उऩका ये बयान उस वक्त आया है जब मलेशियाई प्रधानमंत्री कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी सुर बोल रहे हैं। दरअसल, कश्मीर मुद्दे पर मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के भारत-विरोधी बयान से नाराज होकर भारतीय व्यापारियों ने मलेशियाई वस्तुओं का बहिष्कार करना शुरू कर दिया था। मलेशिया के व्यापार मंत्री डेरेल लेकिंग ने कहा, हम ना केवल भारत के साथ बल्कि दूसरे देशों के साथ भी पाम तेल व्यापार को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

#Kashmir #Malaysia
Recommended