विजयवर्गीय बोले- हरियाणा चुनाव में प्रबंधन में कमी

  • 5 years ago
इंदौर. हरियाणा चुनाव में कहीं ना कहीं प्रबंधन में कमी रह गई, यह मुझे साफ दिखाई दे रही है। जिस प्रकार से भाजपा के कार्यकर्ता निर्दलीय खड़े हुए यह बात हम उन्हें समझा नहीं पाए। यह प्रबंधन की ही कमी है। यह बात भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से महाराष्ट्र, हरियाणा और मप्र के झाबुआ विस उपचुनाव को लेकर चर्चा के दौरान कही। झाबुआ उप चुनाव को लेकर कहा कि यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है। पिछली बार भी कांग्रेस के एक निर्दलीय के खड़े हो जाने से हम यह सीट जीते थे। 

Recommended