दिल्ली में प्रदूषण मापने के लिये लोग ले रहे हैं मोबाइल Apps का सहारा

  • 5 years ago
दिल्ली- NCR में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वज़ह से लोगों में प्रदूषण के प्रति सजगता आई है। जिसके चलते आजकल Play store प्रदूषण मापने के कई Apps नए फीचर्स के साथ नज़र आने लगे है।दिवाली से पहले ही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों की हवा poor category में है। बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 154 और पीएम 10 का स्तर 192 रहा।

Recommended