दूसरा पड़ाव:  किष्किंधा नगरी में कुछ देर आराम किया था प्रभु राम ने !

  • 5 years ago
विशेषज्ञों के अनुसार किष्किंधा नगरी के ऊपर से विमान के गुजरने पर रामजी ने सीता को बाली के वध और सुग्रीव की पीड़ा के बारे में बताया। इसे सुनकर सीताजी ने राम से सुग्रीव और अंगद की पत्नी को भी साथ अयोध्या ले चलने के लिए विनती की। इसके बाद श्रीराम ने विमान किष्किंधा में उतारा। सुग्रीव और अंगद की पत्नियों को साथ चलने के लिए तैयार कराया। फिर वहां पर कुछ देर विश्राम किया और फिर वहां से आगे चले दिए। वर्तमान की बात करें तो जहां विमान उतरा था, वहां पर पहले कुछ साक्ष्य मिले थे। हनुमान के मंदिर के साथ ही यहां सिर्फ सु्ग्रीव के राजतिलक की निशानी मिलती है।

Recommended