BSNL Employees के​ लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएगी Salary !| वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
The union of government telecom company Bharat Sanchar Nigam Limited has postponed the strike decision. BSNL employees have decided to postpone the strike after a meeting with top officials of the company, where they have been promised that by October 23, the employees will get their September salary. All Union and Association of BSNL today met PK Purwar, Chairman and Managing Director of this government company, Director HR A Ravind Vadnekar and others. The Hindu Business Line has given this information in a report.

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के यूनियन ने हड़ताल के फैसले को टाल दिया है. BSNL कर्मचारियों ने हड़ताल को टालने का फैसला कंपनी के टॉप ​अधिकारियों से बैठक के बाद लिया है, जहां उनसे वादा किया गया है कि 23 अक्टूबर तक कर्मचारियों को सितंबर माह की सैलरी मिल जाएगी. ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल ने आज इस सरकारी कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवर, निदेशक HR अ​रविंद वडनेरकर और अन्य से मुलाकात किया. द हिंदू बिजनेस लाइन ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.

#BSNL #BharatSancharNigamLimited #BSNLEmployeesSalary
Recommended