मंत्री जी की चरण वंदना में खाकी

  • 5 years ago
इंदौर| दीपावली का पर्व एक सप्ताह बाद है लेकिन इसके पहले ही धोक पढ़वा का एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमे मध्यप्रदेश पुलिस का एक सिपाही बकायदा सभी निर्देशो और नियमो को धता बताकर एक मंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहा है। दरअसल, पूरा माजरा मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देखने को मिला जहां शनिवार को प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट, अपने विधानसभा क्षेत्र सांवेर में खाद्य विभाग की लैब की आधारशिला रखने के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे थे। आयोजन की तैयारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी मध्यप्रदेश पुलिस की थी। हालांकि ये बात ओर है कि पुलिस सुरक्षा के साथ ही मंत्री सिलावट की जी हुजूरी में लगी हुई थी। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ देखा जा रहा है मंत्री सिलावट जैसे ही अपनी कार से उतरते है वैसे ही उनके समर्थक कभी हाथ मिलाते है तो कभी पैर छूकर आशीर्वाद लेते है ऐसे में एक पुलिस अधिकारी भी मौके पर मंत्री जी से हाथ मिलाते है लेकिन इतने में ही एक सिपाही मंत्री सिलावट से पहले तो हाथ मिलाता है और बाद में पैर भी छूता है।सार्वजनिक स्थान पर खाकी के धोकपड़वा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद हर किसी की जुबां पर ये ही बात आ रही है कि पद की गरिमा के आगे बेचारा सिपाही, खाकी की साख को दांव पर लगा बैठा। इधर, वीडियो के वायरल होने के बाद हर जगह सिपाही की किरकिरी हो रही है और मंत्री जी के रुबाब पर भी सवाल उठ रहे है। हाल ही में सरकार के एक मंत्री ने अपने बंगले पर एक पोस्टर लगवाया था कि पैर छूना मना है, यह मंत्री राजनीति में चरणवंदना की परंपरा को गलत मानते हैं, लेकिन शायद अन्य मंत्री नहीं।

Recommended