पारा शिक्षक से 61 हजार रुपये लेकर फरार हो गये बाईक सवार उचक्के

  • 5 years ago
श्री बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के चेचरिया में स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज के पास से आज बाईक सवार उचक्के एक पारा शिक्षक से 61 हजार 500 रुपये लेकर फरार हो गये। घटना आज शाम पांच बजे की है। पीड़ित पारा शिक्षक दीनदयाल पांडेय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगरदह में कार्यरत हैं। वे मंगरदह गांव के रहने वाले हैं। घटना के विषय में पारा शिक्षक दीनदयाल पांडेय ने बतलाया कि वे घर मे काम लगाने के लिये एसबीआई से 50 हजार एवं वनांचल ग्रामीण बैंक से 10 हजार कुल 60 हजार रुपये निकाल कर एवं अपने पास के15 सो रुपये झोला में रखकर साईकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच उनका साईकिल पेंचर हो गया तो वे बस स्टैंड में हवा लेने के लिये गये थे। हवा लेने के क्रम में साईकिल में हवा नहीं लिया तो वे चेचरिया में अपने मित्र पारा शिक्षक के यहां चले गये और झोला में लटकाकर साईकिल बनवाने लगे। इसी बीच पहले से घात लगाये दो उचक्कों ने अपाची बाईक से पीछाकर उक्त साईकिल में लटकाये गये झोला को लेकर फरार हो गये। उधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अजीत कुमार एवं थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा उच्चकों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी तेज की। थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि उच्चकों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Recommended