Bhutan गए Indian Tourist ने किया देश का सिर नीचा | Talented India News

  • 5 years ago
भूटान (Bhutan) घूमने गए एक भारतीय टूरिस्ट को धार्मिक स्थलों पर तस्वीरें खिंचवाना महंगा पड़ गया। रॉयल भूटान पुलिस (Royal Bhutan Police) ने उसे हिरासत में लिया है. दरअसल, भारतीय टूरिस्ट पर आरोप है कि उसने भूटान के डोलुचा(Dochula) स्थित नेशनल मेमोरियल चोर्टन(National Memorial Chorten) (बौद्ध स्तूप) के ऊपर खड़े होकर तस्वीरें खिंचवाई, जो वायरल हो गई। इस तस्वीर से स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।