दिव्या मर्डर: एंकर पति की प्रेमिका ने कहा- वो हम दोनों के बीच आ रही थी

  • 5 years ago
etawah/news-anchor-wife-divya-case-three-arrested

इटावा। यूपी के इटावा में 14 अक्टूबर को एक निजी न्यूज चैनल के एंकर की पत्नी की लाश मिली थी। महिला की फूलदान से वारकर हत्या की गई थी। चार दिनों से पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी थी। कॉल डिटेल और सर्विलांस की मदद से आखिरकार पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला के न्यूज एंकर पति और उसकी प्रेमिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 14 अक्टूबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के कटरा बल सिंह इलाके में एक निजी न्यूज चैनल के एंकर अजितेश मिश्रा की पत्नी दिव्या की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण के दौरान डॉग स्क्वॉड, फोरेंसिक और सर्विलांस टीम की मदद से साक्ष्य इकट्ठे किए।

Recommended