छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान विद्यापीठ में छात्रों में मारपीट, गोली चलने की सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस

  • 5 years ago
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव को लेकर चले रहे प्रचार के बीच अब गोलियां भी दगनी शुरू हो गई है। चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को छात्रगुटों में जमकर मारपीट हुई। एक गुट के छात्रों ने हवाई फायरिंग भी की। परिसर में गोली चलने, मारपीट से क्षुब्ध छात्रों ने सड़क जाम कर दिया। छात्रों को शांत करने के लिए घायल छात्र रोशन की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष राहुल राज समेत छह छात्रों व एक अज्ञात के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।

Recommended