काव्य मंच पर पहुंचा बंदर, कवियत्री की पकड़ी साड़ी

  • 5 years ago
फर्रुखाबाद. यहां पांचाल घाट में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बुधवार रात आयोजित काव्य गोष्ठी के मंच पर एक बंदर ने खूब धमाचौकड़ी की। मंच पर पहुंचे बंदर ने वहां बैठी एक कवियत्री को तंग करने लगा। बंदर कभी उनके बाल पकड़ता तो कभी उन पर झपट्टा मारा। कार्यक्रम में गंगा एक्सपीडिशन की 18 सदस्यीय टीम भी पहुंची। कार्यक्रम में कवियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी और नेतागण मौजूद थे।

 



यह देख कुछ लोगों ने बंदर को भगाने का प्रयास किया तो वह गुस्से में आ गया। बंदर से बचने के लिए मंच पर बैठे कवि इधर-उधर भागने लगे। करीब आधे घंटे तक चले बंदर के उत्पात को देखकर लोगों ने खूब ठहाके लगाए।

 

एनसीसी कैडेट्स ने बंदर को पकड़ा 

कवियत्री अर्चना सिंह ने बंदर को भगाने का प्रयास किया तो वह गुस्से में आकर उनके पीछे पड़ गया। कई और लोगों ने भी बंदर को भगाने का प्रयास किया। लेकिन वह करीब आधे घंटे तक मंच पर उत्पात मचाता रहा। बाद में एनसीसी कैडेट्स ने आकर बंदर को पकड़ा। 

Recommended